नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, इस सीट से लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से, मेहर अली कंगन सीट से और सलीम अली सागर हजरतबल सीट से चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

कंगन सीट से मेहर अली मैदान में होंगे। हजरतबल सीट से सलीम अली सागर चुनाव लड़ेंगे। खानयार से आली मोहम्मद सागर, हब्बा कदल से शमीम फ़िरदौस, लाल चौक से अहसान परदेसी, चनापोर से मुश्ताक गुरू, जड़ीबाल से तनवीर सादिक, ऐडगह से मुबारक मैदान में होंगे।

खान साहिब विधानसभा सीट से सैफ-उद-दिन भट, चार ई शरीफ से अब्दुल रहीम राथेर, चआदूर से अली मोहम्मद दर, गुलाब घर (एसटी) से अर. खुर्शीद और कलकोटे/ सुनडेरबानी से यशु वर्धन सिंह चुनाव लड़ेंगे। नौसहेर से सुरिन्दर चौधरी, बुधल (एसटी)   से जविद चौधरी और पुंछ हवेली से अजाज अहमद जान मैदान में उतरेंगे।

इससे पहले, बिजबेहरा सीट के लिए अपने उम्मीदवार बशीर अहमद वीरी के साथ जाने के बाद उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने अपना मैनिफेस्टो लोग के सामने रखा है। कांग्रेस के साथ एक सीट शेयरिंग एग्रीमेंट तय किया। कोशिश ये रही कि भाजपा और उनके समर्थक दलों के खिलाफ मिलकर एक ही मोर्चा खड़ा करें और उनके खिलाफ चुनाव लड़ें ताकि कामयाबी की संभावना और ज्यादा बढ़ जाए। इसमें मुझे इस बात का एहसास है कि कई सारे हमारे ऐसे साथी हैं जिन्होंने पांच दस साल बहुत ज्यादा मेहनत की। और वो तमन्ना रखते थे नेकां की टिकट पर चुनाव लड़ना।

इससे पहले नेकां ने 18 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी
1. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हुसैन मसूदी, पंपोर
2. मोहम्मद खलील बंद, पुलवामा
3. मोहिउद्दीन मीर , राजपोरा
4. शौकत हुसैन गनी, जैनपोरा
5. शेख मोहम्मद रफी, शोपियां
6. सकीना इट्टू, डीएच पोरा
7. पीरजादा फिरोज अहमद, देवसर
8. चौधरी जफर अहमद, लारनू
9. अब्दुल मजीद लारमी , अनंतनाग पश्चिम
10. डॉ. बशीर अहमद वीरी, बिजबिहाड़ा
11. रेयाज अहमद खान, अनंतनाग पूर्व
12. अल्ताफ अहमद कालू , पहलगाम
13. महबूब इकबाल, भद्रवाह
14. ख़ालिद नजीब सोहरवर्दी.डोडा
15. अर्जुन सिंह राजू , रामबन
16. सज्जाद शाहीन, बनिहाल
17. सजाद किचलू, किश्तवाड़
18. पूजा ठाकुर, पाडर नागसानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 12, 2025
8:08 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159