प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आनंदपुर धाम आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा मन अभिभूत है, मंदिर में दर्शन करने के बाद हृदय आनंद से भर गया है। जिस भूमि का कण-कण संतों की भूमि है, उस अशोकनगर में शोक भी आने से डरता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के अशोकनगर के ईसागढ़ स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने परमहंस अद्वैत मत के तीन प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मोती हॉल पहुंचकर परमहंस अद्वैत मत के वर्तमान गुरु से मुलाकात की और फिर सत्संग हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रवार को ग्वालियर से हैलीकॉप्टर द्वारा श्री आनंदपुर धाम आगमन हुआ। श्री आनंदपुर धाम स्थित हैलीपेड से सीधे मंदिर परिसर में दर्शन करने पहुंचे। मोदी ने श्री आनंदपुर धाम में परम पावन पूजा स्थल महातीर्थ श्री आनंद सर मंदिर परिसर में चार मंदिरों के दर्शन किए। पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत ‘सच्चिदानंद नमः’ से की। उन्होंने कहा कि आनंदपुर धाम आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर मन अभिभूत है, मंदिर में दर्शन करने के बाद हृदय आनंद से भर गया है। जिस भूमि का कण-कण संतों की भूमि है, उस अशोकनगर में शोक भी आने से डरता है। मुझे वैशाखी और महाराज जी के अवतरण दिवस में शामिल होने का अवसर मिला है। प्रथम पादशाही सहित सभी संतों को प्रणाम करता हूं। आज के ही दिन द्वितीय पादशाही ने समाधि ली थी और तृतीय पादशाही लीन हुए थे। आनंदपुर धाम की अद्वैत परंपरा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा का आधार है और इसे आनंदपुर धाम अच्छे से निभा रहा है।