फॉल्कन 9 रॉकेट में 4 एस्ट्रोनॉट्स ने उड़ान भरी, 6 महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहेंगे

NASA के स्पेस-X क्रू-6 मिशन की सफल लॉन्चिंग हुई। स्पेस-X फॉल्कन-9 रॉकेट (ड्रैगन एंडेवर) ने अमेरिका में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर नंबर 39A से गुरुवार देर रात 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार गुरूवार दोपहर को करीब 12:15 बजे) लॉन्च होगा।

स्पेस-X का फॉल्कन-9 रॉकेट चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचाएगा। यह एलन मस्क के स्पेस-X की छठीं ऑपरेशनल क्रू फ्लाइट है। इसमें नासा के 2, रूस के 1 और UAE का एक अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।

6 महीने रिसर्च करेंगे एस्ट्रोनॉट्स
एस्ट्रोनॉट्स का ये क्रू 6 महीने तक ISS पर रहेगा। यहां चारों एस्ट्रोनॉट्स हार्ट मसल टिशू, माइक्रोग्रैविटी में ह्यूमन सेल और टिशू को प्रिंट करने में सक्षम बायोप्रिंटर की टेस्टिंग करेगा। साथ रही ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग तकनीक पर रिसर्च भी करेगा।

स्पेस-X क्रू-6 मिशन करने वाले एस्ट्रोनॉट्स को जानिए…
क्रू-6 मिशन के 4 यात्रियों में नासा के अंतरिक्ष यात्री स्टीफन बोवेन और वॉरेन वुडी होबर्ग शामिल हैं। वहीं, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल्नेयादी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट एंड्री फेडेएव भी हैं।अल्नेयादी UAE के चौथे और लॉन्ग ट्रम के स्पेस मिशन पर जाने वाले UAE के पहले अंतरिक्ष यात्री बनेंगे। उन्हें मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) के नासा और एग्जिऑम स्पेस के बीच हुए एक समझौते के तहत में चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

September 14, 2025
6:15 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159