बजरंग, साक्षी और विनेश मेडल थामे रो रहे, साथी हिम्मत बंधा रहे; गंगा समिति विरोध में

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान कुछ देर बाद हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाएंगे। वे इसके लिए हरिद्वार पहुंच गए हैं। इनमें साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल हैं। वे हर की पौड़ी के पास बैठे हैं और हाथ में मेडल लेकर रो रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन नरेश टिकैत पहलवानों को रोकने के लिए हर की पैड़ी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा- पहलवानों ने पसीना बहाकर मेडल जीते हैं, इन्हें ऐसे नहीं बहाने देंगे। उन्होंने पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा है।

इधर, गंगा समिति पहलवानों के खिलाफ खड़ी हो गई है। उनका कहना है कि ये (हर की पौड़ी) पूजा-पाठ की जगह है, राजनीति की नहीं।

बता दें, ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं।

रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।

इस बीच, बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में महारैली बुलाई है। इसमें संत भाग लेंगे। बृजभूषण और संतों का कहना है कि पॉक्सो एक्ट का फायदा उठाकर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

बड़े अपडेट्स

  • दिल्ली पुलिस ने कहा- पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है।
  • हरिद्वार पुलिस ने कहा कि वे पहलवानों को मेडल बहाने से नहीं रोकेगी। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं।
  • मुजफ्फरनगर से खाप चौधरी पहलवानों को रोकने के लिए हरिद्वार के लिए निकल गए हैं। साथ ही कई कुश्ती अखाड़े भी उनके साथ हैं।
  • हरिद्वार में पहलवानों के मेडल विसर्जित करने के कार्यक्रम का गंगा सभा विरोध करेगी। गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि यदि रेसलर यहां आकर मेडल विसर्जित करेंगे तो गंगा सभा उन्हें रोकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

December 2, 2025
12:59 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159