मुख्यमंत्री हिमंत सरमा का दावा; कहा- चार्जशीट 8 दिसंबर तक दाखिल होगी

 दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच जारी है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि जुबीन की हत्या हुई थी। उन्होंने इस संबंध में 08 दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल करने की बात भी कही है

Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma claimed that cultural icon Zubeen Garg was murdered in Singapore

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को दावा किया कि दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी। हालांकि, इस मामले की जांच अभी जारी है। बता दें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में जुबीन का स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया। वे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव (एनईआईएफ) के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम सरमा ने दावा किया है कि जुबीन की वहां हत्या की गई

सीएम बोले- ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं कह रहा हूं’
सीएम सरमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं कह रहा हूं। जुबीन गर्ग हत्याकांड में आरोप-पत्र 17 दिसंबर तक दाखिल किया जाना है। मैंने इसे 8 दिसंबर तक दाखिल करने का लक्ष्य रखा है। हम अब तैयार हैं’। हालांकि, उन्होंने मामले के बारे में और अधिक जानकारी या उन साक्ष्यों के बारे में कुछ नहीं बताया जो इस मौत को हत्या साबित करते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के तहत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) वर्तमान में जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रहा है। चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा, ‘अगर विदेश में कोई घटना होती है, तो गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। कल मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द मंजूरी लेने के लिए मुलाकात की’। उन्होंने कहा कि एसआईटी अगले तीन-चार दिनों में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जरूरी मंजूरी मांगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इसके बाद हम चार्जशीट दाखिल करेंगे’।

सातों आरोपी न्यायिक हिरासत में
यह पूछे जाने पर कि क्या असम सरकार ने एनईआईएफ को कोई धनराशि जारी की है, सरमा ने नकारात्मक उत्तर दिया। एनईआईएफ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके दो बैंड सदस्यों – शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत  को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में, गर्ग के चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को गायक की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। जुबीन गर्ग के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को भी गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस को उनके खातों से 1.1 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े वित्तीय लेनदेन का पता चला। गिरफ्तार किए गए सभी सात लोग अब न्यायिक हिरासत में हैं। 

सिंगापुर पुलिस भी कर रही जांच
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या, गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है। सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) भी गर्ग के समुद्र में कथित रूप से डूबने की घटना की स्वतंत्र जांच कर रहा है। 17 अक्तूबर को एक बयान में, एसपीएफ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में गर्ग की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है। यह भी कहा गया कि लोकप्रिय भारतीय गायक-गीतकार-संगीतकार की मौत की जांच में तीन महीने और लग सकते हैं, जिसके बाद आगे की कार्यवाही के लिए निष्कर्ष राज्य के कोरोनर को सौंपे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 15, 2025
4:23 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159