मोदी-नीतीश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त’, अमित शाह बोले- अवैध गतिविधि को खत्म करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में एनडीए की विकास योजनाओं, 25 नई चीनी मिलों की स्थापना, गन्ना किसानों के हित, रोजगार सृजन, धर्म पर्यटन और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर निर्माण की घोषणाएं कीं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्णिया जिले के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की राजनीति में गरमाहट पैदा कर दी। उन्होंने विकास, राष्ट्रवाद और सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए विपक्षी महाठगबंधन पर जोरदार हमला किया।

अमित शाह ने कहा कि बिहार को फिर से औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पांच वर्षों में बिहार में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी, जिससे राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इन 25 में से एक मिल बनमनखी में भी लगेगी, जो स्थानीय रोजगार और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।

गृहमंत्री ने कहा, “हम विकास की बात करते हैं। लालू-तेजस्वी की पार्टी जंगलराज के दौर में केवल अपराधों का उद्योग चलाती थी – अपहरण, डकैती, लूट, फिरौती और हत्या। वे विकास नहीं कर सकते।” उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि अब सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) में मां जानकी का भव्य मंदिर भी बनवाया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण ढाई साल के भीतर साढ़े 8 सौ करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा। साथ ही, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा चलाने की भी घोषणा की।

सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ के मुद्दे को लेकर शाह ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या घुसपैठियों को बाहर किया जाना चाहिए और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने “घुसपैठिए बचाओ यात्रा” निकाली थी। शाह ने कहा, “हम हर अवैध गतिविधि को खत्म करेंगे। जो घुसपैठियों ने जंगलराज में बनाए हैं, उसे उखाड़ फेंका जाएगा।”

राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी शाह ने जोर दिया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की नीति का उल्लेख किया और कहा, “कांग्रेस-लालू राज में पकड़े गए आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है। अगर पाकिस्तान ने गोली चलाई, तो उसका जवाब गोले से मिलेगा। और ये गोले बिहार के डिफेंस कॉरिडोर में बनाए जाएंगे।”

अमित शाह ने बिहार चुनाव को दो विपरीत विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में ही लालू-तेजस्वी का सूपड़ा साफ हो चुका है और एनडीए 160 से अधिक सीटें जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा। उन्होंने महाठगबंधन पर आरोप लगाया कि वे केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं, जबकि बिहार के भले के लिए नहीं। शाह ने लालू परिवार पर चारा घोटाला और भूमि के बदले नौकरी के घोटाले करने का आरोप लगाया, जबकि मोदी-नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बताया। इस अवसर पर शाह ने एनडीए के समर्पित भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के लिए भी वोटिंग की अपील की, जिनकी टक्कर महाठगबंधन से कांग्रेस समर्थित देव नारायण रजक से है। शाह ने जनता से अनुरोध किया कि वे विकास और राष्ट्रवाद को चुनें और जंगलराज व घुसपैठ के रास्ते को पूरी तरह समाप्त करें। इस जनसभा में अमित शाह ने विकास, रोजगार, सुरक्षा और धर्म पर्यटन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर एनडीए की चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 15, 2025
4:24 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159