लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं मे दिखा उत्साह, जानिए मतदान प्रतिशत

लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं मे खूब उत्साह दिख रहा है. विधानसभा चुनाव के तहत मतदान बूथों पर सुबह से लाइन लगी रहीं. सुबह सर्दी के बावजूद मतदान बूथों पर लोग मतदान करने पहुंचे. मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने को लेकर जहां पोलिंग पार्टियां जुटी रहीं वहीं बूथों पर स्काउट गाइड बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते नजर आए.

दोपहर 1 बजे तक हनुमानगढ़ जिले में 44.68% मतदान हुआ, जिसमें संगरिया विधानसभा में 42.28 फीसदी, हनुमानगढ़ विधानसभा में 44.99 फीसदी, पीलीबंगा विधानसभा में 46.61 फ़ीसदी, नोहर विधानसभा में 44.2 फीसदी और भादरा विधानसभा में 44.88 फीसदी मतदान हुआ. वहीं APRO राजपाल ने बताया की 1 बजे तक मतदान आंकड़ों के अनुसार हनुमानगढ़ जिला प्रदेश में दूसरे नंबर रहा.

पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया. सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने पहुंच रहे है.बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई है, ऐसे में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाला हुआ है.

April 4, 2025
10:32 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159