हरियाणा संतों-गुरुओं की धरती, हमें पवित्र स्थलों को पहचान दिलाने का मिला मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। उन्होंने युवाओं में बढ़ रही नशे की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की। पीएम ने हरियाणा को गुरुओं और संतों की धरती बताया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर 350वें शहीदी समागम और गीता महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे। पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से  पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र शंख के सम्मान में नव-निर्मित पंचजन्य का उद्घाटन किया। पंचजन्य  धर्म और सत्य की विजय का प्रतीक है। ये विशाल शंख करीब पांच टन वजनी और करीब पांच मीटर ऊंचा है। 

इसके बाद पीएम मोदी ने ने महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा किया। यह एक इमर्सिव अनुभव केंद्र है जिसमें महाभारत के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाने वाली इंस्टॉलेशन हैं, जो इस महाकाव्य की शाश्वत सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को उजागर करती है। 

एम मोदी ने नवाया शीश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर गुरु महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश नवाया। इस दौरान मंच पर गुरबाणी का भावपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें रागियों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और बलिदान को समर्पित शबदों का सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता व्यक्त की। पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर की बहादुरी को समर्पित प्रदर्शनी का अवलोकन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 28, 2025
6:44 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159