हिमाचल की बेटी ने कांगो में किया कुछ ऐसा, संयुक्त राष्‍ट्र भी थपथपाने लगा पीठ, हर भारतीय को होगा गर्व

भारत की बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. वो पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर नाम रोशन कर रही हैं अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. इसी कड़ी में हिमाचल की बेटी ने ऐसा काम किया कि हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. जानें कौन हैं राधिका सेन, पूरी दुनिया में हो रहा जिनका नाम, भारत की हर बेटियों को होगा नाज. 

 मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है. किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होंगी, लेकिन हिमाचल की बेटी राधिका सेना ने इसे खूब अच्छे से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर आसमां भी हासिल हो सकता है.  दृढ़ संकल्प और हौसलों की मिसाल बनी राधिका को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस पर प्रतिष्ठित सैन्य लिंग अधिवक्ता पुरस्कार (UN Military Gender Advocate of the year Award) से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस देंगे. मेजर राधिका सेन कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन में काम कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं राधिका सेन.

राधिका का 1993 में जन्म 
राधिका सेन का जन्‍म साल 1993 में हिमाचल प्रदेश में हुआ. वह बचपन से ही भारतीय सेना ज्‍वाइन करने का ख्‍वाब देखा करती थीं. राधिका सेन ने बायोटेक इंजीनियर की डिग्री ली है. आईआईटी बॉम्बे से मास्टर डिग्री कर रहीं थी तब आर्मी ज्वाइन करने का फैसला किया. राधिका सेन आठ साल पहले यानी 2016 में सेना में शामिल हुई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

January 25, 2026
10:10 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159