अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। आज सोमवार 24 नवंबर को उनका निधन हो गया। अपने पीछे वे अभिनय और सिनेमा की एक स्मृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। अमर उजाला से फिल्म इतिहासकार दिलीप ठाकुर ने ही-मैन की जिंदगी से जुड़े कुछ पर्सनल और कुछ प्रोफेशनल किस्से साझा किए हैं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो धर्मेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। बहुत कम उम्र में उन्होंने पहली शादी की थी। उस समय मीडिया इतनी एक्टिव नहीं थी जितनी आज है, पर फिर भी उनकी निजी जिंदगी पर टेस्ट किया जाता था।
मीडिया के दबाव के बावजूद की हेमा मालिनी से शादी
जब उनका नाम हेमा मालिनी से जुड़ा और शादी की बात सामने आई तो मैगजीनों और अखबारों में काफी लिखा गया। धर्मेंद्र के पहले से बच्चे थे, इसलिए उनके लिए स्थिति आसान नहीं थी। मीडिया के दबाव के बावजूद उन्होंने और हेमा मालिनी ने शादी का फैसला लिया। कहा गया कि हेमा मालिनी की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं, लेकिन दोनों ने शादी की और आगे जीवन साथ निभाया।
प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाए रखा
दो परिवारों को संभालना आसान नहीं था, लेकिन इसके बावजूद धर्मेंद्र की लोकप्रियता पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा। इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों ने उन्हें स्वीकार किया। लोगों ने मान लिया कि उनके दो परिवार हैं… पहले परिवार से दो बेटे सनी और बॉबी देओल और दूसरे परिवार से दो बेटियां ईशा और आहना देओल। आगे चलकर ईशा देओल फिल्मों में आईं और आहना देओल ने डांस के क्षेत्र में काम किया। धर्मेंद्र ने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाए रखा, और विवादों से बचने की कोशिश की।
