प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्नान के साथ संगम भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ आयोजन, इसके विस्तार और संतों व श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्नान के साथ संगम भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ आयोजन, इसके विस्तार और संतों व श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। अरैल से संगम आते और जाते समय मोटर बोट पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इस दौरान दोनों नेता काफी गंभीर दिखे। बीच-बीच में मुख्यमंत्री संगम के अलग-अलग हिस्सों की ओर इशारा करते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री महाकुंभ में की गईं व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को दी जा रहीं सुविधाओं के विषय में सीएम योगी से जानकारी लेते हुए भी दिखाई दिए।
रुद्राक्ष की माला से किया जाप
संगम स्नान और मोटर बोट से भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष की माला से जाप किया। 2019 कुंभ में पीएम ने अक्षयवट, सरस्वती कूप, हनुमान मंदिर में भी दर्शन किया था। उस समय प्रधानमंत्री ने पूरे साल के लिए अक्षयवट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की घोषणा की थी। इसके अलावा सफाई कर्मियों के पांव पखारकर पूरी दुनिया को स्वच्छता और समरसता का संदेश दिया था।
इस बार भी कुछ इसी तरह का कार्यक्रम तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री का संगम स्नान और पूजन के बाद अक्षयवट, सरस्वती कूप, पातालपुरी और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसके अलावा कला ग्राम, स्टेट पवेलियन के अवलोकन के साथ नेत्र कुंभ के आयोजन में शामिल होने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था, लेकिन वह संगम स्नान के बाद रवाना हो गए।