देश में कई लोग हैं, जो इस बारे में जानना चाहते हैं कि क्या उनको पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिल सकता है या नहीं?

देश में स्वारोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर शानदार योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में साल 2023 में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के खास अवसर पर केंद्र सरकार ने एक बेहद ही खास स्कीम की शुरुआत की थी। इसका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर शिल्पकारों और कारीगरों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। यही नहीं उनको स्वारोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार कुल 3 लाख रुपये का लोन भी दो चरणों के अंतर्गत देती है। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ देने का प्रावधान भी है। देश में यह स्कीम काफी लोकप्रिय है।