अपराध शाखा की साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के बवाना में रह रहे मुस्ताक (72), शाहिद खान (28) वर्ष और मिंटू (32) वर्ष के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल और दिल्ली-दिल्ली/एनसीआर में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया। ये दिल्ली के बवाना में प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम कर रहे थे। उनके पास फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
अपराध शाखा की साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के बवाना में रह रहे मुस्ताक (72), शाहिद खान (28) वर्ष और मिंटू (32) वर्ष के रूप में हुई है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर विवेकानंद व एसआई शबनम सैफी की टीम काम कर रही थी। सूत्रों से टीम को पता लगा कि दिल्ली के उत्तर और उत्तर-पश्चिम जिलों के साप्ताहिक बाजारों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने बवाना में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।