गैस चैंबर बन रहे हैं दिल्ली-मुंबई, सिर पर बना प्रदूषण का छाता, IIT बॉम्बे की स्टडी में बड़ा खुलासा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने हाल ही में एक स्टडी में खुलासा किया है कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में पिछले कुछ सालों से कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन जैसे ग्रीनहाउस गैसों के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. यह स्टडी ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब दिल्ली एयर क्वालिटी वापस खराब कटैगरी में पहुंच गई है. बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 दर्ज किया गया. मंगलवार को यह 211 था. 

कैसे किया विश्लेषण  

मुंबई में भी मानसून के बाद एयर क्वालिटी में गिरावट देखी गई. पिछले सप्ताह शहर का औसत AQI 153 रहा, जो 30 में से 25 सतत एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों पर आधारित है. IIT बॉम्बे के प्रोफेसर मनोरंजन साहू और शोधकर्ता आदर्श अलगड़े ने नासा के ऑर्बिटिंग कार्बन ऑब्जर्वेटरी 2 (OCO-2) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सेंटिनल 5P सेटेलाइट से प्राप्त रिमोट सेंसिंग डेटा का इस्तेमाल कर CO₂ और CH₄ के लेवल का विश्लेषण किया.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

October 26, 2025
5:21 pm

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159