बागेश्वर बाबा की ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ का तीसरा दिन, जानिए यूपी में कब पहुंचेगी यह पदयात्रा

9 नवंबर को बागेश्वर धाम की सनातन एकता पदयात्रा बल्लभगढ़ मंडी से सीकरी के डॉ. एच.एन. अग्रवाल धर्मशाला और ध्रुव गार्डन पहुंचेगी, जिसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदी एकता पदयात्रा पहले दिन 8 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद में करीब 10 किमी चली, जिसके बाद यात्रा NIT क्षेत्र के दशहरा ग्राउंड में रुकी. वहीं, अब यह पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए बल्लभगढ़ मंडी से सीकरी के डॉ. एच.एन. अग्रवाल धर्मशाला और ध्रुव गार्डन के लिए रवाना होगी, जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम विशेष रूप से किए गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में सड़क किनारे उमड़ती भीड़, भगवा पताकाओं की लहर और जय श्रीराम के नारों से हर ओर एक आध्यात्मिक जोश दिखाई दे रहा है.

कहां समाप्त होगी यात्रा?

बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में देश के अलग-अलग जगहों से भारी संख्या में लोग जुड़ते नजर आ रहे हैं. धार्मिक, खेल और सामाजिक जगत से कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी इस यात्रा में भागीदारी की. 7 नवंबर को शुरू हुई बागेश्वर बाबा की यह पदयात्रा छतरपुर के कात्यायनी शक्ति पीठ से लेकर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचेगी

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा यूपी में कब?

कई गांवों और शहरों से होते हुए यह पद यात्रा 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यह हिंदू एकता यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी, जिसमें दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 150 से 170 किलोमीटर का सफर 10 दिनों में तय किया जाएगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस यात्रा में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 16, 2025
5:44 am

Welcome to News Chowkidar, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159