हवाई सफर करने वालों को पासपोर्ट की जरूरत लगती है. पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग पासपोर्ट ऑफिस जाते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारत अब नेक्स्ट जेनरेशन ई-पासपोर्ट को रोलआउट कर रहा है. जो हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा, इस पासपोर्ट में रीलिफ टिंट्स, RFID चिप और इंटरलॅाकिंग माइक्रोलेटर्स लगे होंगे, इस चिप में बायोमैट्रिक्स डेटा होगा, साथ ही साथ आपसे जुड़ी अन्य जानकारियां भी इसके जरिए दी जाएं. जानिए क्या है ई पासपोर्ट सेवा.
कैसे होगा ई- पासपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी ई-पासपोर्ट में रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना होंगे. इसमें यूजर्स का बायोमैट्रिक्स और पर्सनल डेटा एन्क्रिप्शन के साथ-साथ फोटो और फिंगरप्रिंट स्टोर होगा. इसके अलावा कॉन्टैक्टलेस डेटा रीडिंग से इमिग्रेशन काउंटर पर वेरिफिकेशन तेज होगी और फ्रॉड/टेम्परिंग कम होगी, बता दें कि अब तक 80 लाख ई-पासपोर्ट भारत में और 60,000 से ज्यादा विदेशी मिशनों के जरिए जारी हो चुके हैं.
