रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आ चुके हैं. प्लेन से उतरते ही पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हुए, जहां पर पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में भोज देंगे. शुक्रवार को पुतिन का राजकीय स्वागत होगा. इस दो दिवसीय दौरे में सबसे बड़ी चर्चा उस संभावित डील की है, जो भारत और रूस के बीच व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का रास्ता तैयार कर सकती है.
100 अरब डॉलर की डील क्यों अहम है?
भारत और रूस का व्यापार हाल के वर्षों में बहुत बढ़ा है, लेकिन अभी भी इसका बड़ा हिस्सा ऊर्जा, यानी तेल और गैस के इर्द-गिर्द घूमता है. रूस से मिलने वाला सस्ता तेल भारत की अर्थव्यवस्था को महंगाई के बोझ से बचाता है. लेकिन अब बदले वैश्विक हालात में दोनों देश चाहते हैं कि व्यापार को सिर्फ ऊर्जा पर निर्भर रखने के बजाय इसे अन्य सेक्टर में भी फैलाया जाए. ऐसे में यह नया समझौता इस दिशा में बड़ा कदम हो सकता है.
