मकर संक्रांति पर PM मोदी बाहर लॉन में खड़े होकर गायों को चारा खिलाते हुए दिखे. गायों को पारंपरिक त्योहारों के हिसाब से सजावटी कपड़ों से सजाया गया था. पीएम ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह फसल का त्योहार है जो पूरे भारत में क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है, यह त्योहार सूर्य के मकर राशि में जाने का प्रतीक है और इसे सर्दियों के बीच में फसल काटने के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. संक्रांति का यह पवित्र अवसर देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है.
