आक्रोश मार्च निकालकर बांग्लादेश अत्याचार मामले पर विरोध, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे लोग, जिलाधिकारी को दिया

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान हिंदूवादी लोग पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रक्षा की मांग की।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति का जिलाधिकारी को ज्ञापन, केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग। यह ज्ञापन हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति मऊ (उ०प्र०) द्वारा जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा को सौंपा गया। इसके पूर्व सोनी धापा मैदान से डीसीएसके, रोडवेज, आजमगढ़ मोड गाजीपुर तिराहा होते हुए एक पद मार्च निकाली गई। जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते हमलों, अत्याचारों और शोषण की निंदा की गई है। समिति ने मांग की है कि बांग्लादेश में हो रहे हमले और हिंसा, विशेष रूप से इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा, तुरंत रोकी जाए और उन घटनाओं में शामिल व्यक्तियों को सजा दी जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बांग्लादेश की सरकार और अन्य एजेंसियां इन अत्याचारों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं।

जिसके कारण हिन्दू समुदाय शारीरिक, आर्थिक और धार्मिक रूप से उत्पीड़ित हो रहा है। विशेष रूप से इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्णदास को बिना किसी ठोस कारण के कारावास में डाले जाने की घटना को अन्यायपूर्ण बताया गया है। समिति ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र देकर उनके केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज के सुरक्षा और उनके धार्मिक तथा व्यवसायिक स्थलों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। धरना प्रदर्शन से पूर्व डीसीएसके मैदान में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। जो शांतिपूर्वक पद मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां धरना प्रदर्शन उपरांत जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संयोजक प्रो. सर्वेश पांडेय, प्रस्तावक एड रामविलास चौबे, सरकार्यवाह एड भुवेश श्रीवास्तव और मुख्य वक्ता रामाशीष ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

January 21, 2025
1:47 pm

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159