50 से ज्यादा गिरफ्तार; ममता बोलीं- पहले ही चेताया था, मुस्लिम इलाकों से न जाएं

देशभर में गुरुवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कुछ राज्यों में हिंसा और आगजनी की खबरें भी सामने आईं। गुजरात के बडोदरा, महाराष्ट्र के क्षत्रपति संभाजीनगर-जलगांव, पश्चिम बंगाल के हावड़ा-इस्लामपुर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस और दंगा रोधी बल भी इन इलाकों में लगातार गश्त कर रही हैं। अभी हालत सामान्य है। बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने पहले ही चेताया था कि मुस्लिम इलाकों से शोभायात्रा न ले जाएं, लेकिन भाजपा के लोग जानबूझकर इन इलाकों को टारगेट करते हैं। ये खुद दंगा करवाना चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

February 10, 2025
9:13 am

Welcome to Delhi News Channel, for advertisement related information or To become our media partner contact: +91 8383006191, +91 9891223775, +91 9818834041, +91 8800983159