रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नई दिल्ली पहुंच गए और प्रधानमंत्री मोदी खुद एयरपोर्ट पर जाकर उन्हें रिसीव किया. अब दोनों नेताओं के बीच 5 दिसंबर को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा, व्यापार, निवेश और यूक्रेन युद्ध समेत वैश्विक मुद्दों पर वन-टू-वन और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत सहित कई अहम समझौते होने की संभावना है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे पर अपने एक्स पोस्ट पर बयान दिया कि मैं अभी अमेरिकी जहर से निपटने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि उनके इस बयान का मतलब स्पष्ट नहीं हो पाया. वहीं पुतिन के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें हैं. इस बीच उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि वे (पीएम मोदी) दबाव में आने वाले नेताओं में से नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच 90 प्रतिशत से ज्यादा द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं.
