मसूरी शहर में पिक्चर पैलेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर सभागार में क्वींस आफ मसूरी द्वारा हम सब एक हैं की तर्ज पर महिला ग्रुपों का डांडिया उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने जज के रूप में देहरादून से बीना अग्रवाल जो की भरतनाट्यम में पारंगत हैं, व अर्चना सिंघल नृत्यांगना, जुनून डांस अकेडमी देहरादून को संचालित करती हैं

और साथ ही तीसरे जज के रूप में बरेली से आयीं कैम स्कूल की डायरेक्टर मनीषा अग्रवाल उपस्थिति रहीं। जिनको फाउंडर मेंबर्स द्वारा शाल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।डांडिया नृत्य कार्यक्रम प्रारंभ होते ही सभी उपस्थित महिला सदस्यों को दीपावली के दीप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 13 ग्रुप शामिल हुए जिनमें ग्रुप सदस्यों की संख्या 6 से 10 रही। डांडिया नृत्य करने लगभग 100 महिला सदस्यों ने अपने अपने ग्रुप से प्रस्तुति दी। उपस्थित सदस्यों द्वारा सभी प्रस्तुतियों को सराहा गया।

रेनू अग्रवाल कार्यक्रम आयोजन द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग को प्रस्तुति देते हुए देखा गया है। जो कि हमारा मुख्य उद्देश्य है हम समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करते हैं।
लक्ष्मी उनियाल द्वारा बताया गया कि आज का कार्यक्रम बहुत ही विशेष है इसमें हमारे द्वारा अपनी संस्कृति गढ़वाली परिधान के साथ गुजराती डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया है जिसको उपस्थित सदस्यों द्वारा बहुत सहारा गया है।
जज के रूप में पहुंची बीना अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में इस प्रकार का कार्यक्रम देखकर उनको बहुत प्रसन्नता हो रही है दीपावली त्यौहार आने से पहले इस प्रकार के कार्यक्रम में महिलाओं के इतनी संख्या में पहुंचना हि कार्यक्रम की सफलता का परिचय देता है। मसूरी से धनवीर कुंमाई कि रिपोर्ट